अगर आप PHD Ka Full Form क्या होता है Phd का पूरा नाम क्या है। अगर आप इन question का answer ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि हम इस article में Phd ka full form और इस course के बारे में हम step by step संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य एक अच्छी नौकरी पाना या पैसा कमाना बस नही होता। आज के समय मे समाज में नौकरी के साथ सम्मान को लोग ज्यादा महत्व देते है। phd आपको यह सम्मान दिला सकती है। phd करके आप एक बेहतरीन जॉब के साथ, लोगो का सम्मान हासिल कर सकते है।
आजकल इस कोर्स को लोग बड़ी लगन से अपने भाविष्य के रूप में स्वीकार कर रहे है। जहाँ तक बात करे, भारत की तो यहाँ अभी भी इस डिग्री को गिने-चुने लोग करने को तैयार होते है। इस course को करने के लिये मेहनत तथा धैर्य की आवश्यकता होती है। परंतु इस डिग्री को हमारी शिक्षण नीति में एक विशेष दर्ज़ा प्राप्त है।
full form of phd in hindi,phd full form in hindi,full form of phd,phd ka matlab
पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of PHD in Hindi
PhD का Full form ‘Doctor of Philosophy‘ होता है जिसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph.D कहा जाता है. इसे DPhil भी कहा जाता है. PhD को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी जाना जाता है.
full form of phd in hindi,phd full form in hindi,full form of phd,phd ka matlab
PhD Full Form हिंदी में होता है “डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी“. PhD एक चार से पांच वर्षों वाला course होता है जिसे में अंत में Doctorate की degree हासिल होती है.
PhD के लिए क्या योग्यताएं होना आवश्यक है?
PhD करने के लिए मास्टर डिग्री होना आवश्यक है अर्थात PhD करने के लिए स्नातक के बाद स्नातकोत्तर करना भी अनिवार्य है. स्नातकोत्तर में 55% अंक होना आवश्यक है. हालांकि अंकों की योग्यता सभी विश्वविद्यालयों में अलग अलग होती है.
PhD करने के लिए कितनी फीस लगती है?
PhD की फीस विश्वविद्यालयों के हिसाब से अलग अलग होती है. सरकारी विश्वविद्यालय में प्राइवेट विश्वविद्यालय के मुकाबले काफी कम फीस रहती है. संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर आप फीस का पता लगा सकते हैं या फिर आप विश्वविद्यालय में जाकर संपर्क कर पता कर सकते हैं.
पीएचडी कैसे करें?
यदि आप PhD करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर क्रमशः तरीका बता रहे हैं जिससे आपको आगे जाकर मुश्किलों का सामना नहीं करना होगा.
1. 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करें
आपको 12वी कक्षा में वही विषय चुनना होगा जिससे संबंधित विषय से आप PhD करना चाहते हैं और ये ध्यान रहे कि उस विषय में आपकी रुचि भी हो क्योंकि PhD करने के लिए काफी लंबे समय तक आपको उस विषय का अध्ययन करना होगा.
full form of पीएचडी in hindi,पीएचडी full form in hindi,full form of पीएचडी ,पीएचडी ka matlab
अच्छे तरीके से 12वी की पढ़ाई करें और आपकी कोशिश यही होना चाहिए कि आपको 12वी कक्षा न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना है.
2. स्नातक उत्तीर्ण करें
12वी कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद आपको स्नातक में भी सम्बंधित विषय ही चुनना होगा. स्नातक आप 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने की कोशिश करें.
स्नातक आपको मन लगाकर करना है क्योंकि यदि आप पहले से अच्छी तैयारी करके चलते हैं तो आपका आधार मजबूत होगा और आपको आगे चलकर ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
3. स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करें
phd ka full form
स्नातक करने के बाद आपको मास्टर डिग्री अर्थात स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करना है. इसमें न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे क्योंकि पीएचडी के लिए योग्यता 55 प्रतिशत रहती है.
स्नातकोत्तर में आपको अच्छे से अध्ययन करना होगा क्योंकि आप पीएचडी के लिए योग्यताओं पर खरे नहीं उतरते तो आप वंचित रह जाएंगे.
phd ka full form
4. यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करें
स्नातकोत्तर करने के बाद आपको यूजीसी नेट परिक्षा के लिए आवेदन करना होगा और पास करना होगा. आपके यदि स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हैं तो हीं आप यूजीसी नेट परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं.
यूजीसी एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जिसे वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए इसे उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही आप पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं. यदि आप पीएचडीके लिए शुरू से ही कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं तो आप इस परीक्षा को एक ही बार में उत्तीर्ण कर लेंगे.
5. PhD प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करें
पीएचडी प्रवेश परीक्षा सभी विश्वविद्यालय अपने अपने स्तर से अपने नियमों के साथ आयोजित करते हैं. आपको जिस विश्वविद्यालय से पीएचडी करना है आप वहां जाकर इसकी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं.
आपने जहां आवेदन किया है उस विश्वविद्यालय के अनुसार आपको उत्तीर्ण होने के लिए अंक प्राप्त करने होंगे. यदि आप अच्छे अंकों से पीएचडी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपको उस विश्वविद्यालय में पीएचडी करने के लिए दाखिला मिल जाएगा.
पीएचडी की तैयारी कैंसे करे?
यदि आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आप यह 11वी में पहुंचने से पहले तय कर लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा और आपको जिस विषय में रुचि हो उसी विषय से पीएचडीकरें और 11वी में भी वही विषय चुनकर आपको 11वी और 12वी करना है. इसके बाद स्नातक और स्नातकोत्तर में भी वही विषय लेकर पढ़ाई करें.
11वी से लेकर स्नातकोत्तर पूर्ण करने में आपको लगभग 8 से 9 वर्षों का समय लग जायेगा. इस पढ़ाई के बीच में आपको जब भी समय मिले तो आप उस बीच अपने विषय के बारे में और भी जानकारी ग्रहण करने की कोशिश करें. हो सके तो पिछले 3 से 4 वर्षों पूर्व के यूजीसी नेट परीक्षा के प्रश्नपत्रों का जुगाड़ करें और उससे पढ़ाई करें
आजकल इंटरनेट में भी बहुत सी ई बुक्स, पीडीएफ उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं. आप यदि ये सब खुद से नहीं कर पा रहें हैं तो प्रारम्भ में आप कोचिंग कर सकते हैं।
full form of पीएचडी in hindi,पीएचडी full form in hindi,full form of पीएचडी,पीएचडीka matlab
पीएचडी के बाद job के क्या chances है ?
किसी भी course को करने का अन्तिम उद्देश्य रोजगार पाना ही होता है। पीएचडी पूर्ण होने के बाद रोजगार के ऐसे कई क्षेत्र है, जहाँ आप अपनी सेवा देकर उच्च रोजगार की प्राप्ति कर सकते है। लोगो को ऐसी धारणा बनी है, कि phd करने के बाद केवल किसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में हम अपनी सेवा दे सकते है।
जबकि ऐसा बिल्कुल भी नही है। आज के इस बदलते युग मे ऐसा कोई भी सेक्टर नही जहाँ, पीएचडीकी degree हाथ मे लिए व्यक्ति को job ना मिले। इस कोर्स के दौरान की जाने वाली गतिविधिया इंसान को इस लायक बना देती है, कि वह प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सेवा दे सकता है। भरपूर ज्ञान होने के कारण आपको निम्न क्षेत्रो में आसानी से रोजगार मिल सकता है :
- Writing
- Research
- Investment Banking
- Law
- Journalist
- Medical
भारत में पीएचडी के लिऐ Best University कौन से है ?
Phd करने के लिए उच्च college या यूनिवर्सिटी की आवश्यकता होती है, जो आपको वो सभी सुविधा उपलब्ध करा सके, जो आपके लिए आवश्यक है। प्रायः देखा जाता है, कि हमारे यहां के लोग phd करने के लिये विदेश जाना ज्यादा पसंद करते है, जो कि अधिक खर्चीला होता है। भारत मे भी ऐसे college तथा यूनिवर्सिटी उपलब्ध है, जो इस कोर्स को करवाती है। उनमे से कुछ प्रमुख संस्थान निम्न है :
- Amity University Noida
- Banaras Hindu University
- Jawaharlal Nehru University
- Jamia Millia Islamia University New Delhi
- Christ University Bangalore
- University of Calcutta
AM और PM का क्या मतलब है? इसका Full form क्या है? पढ़े पूरी जानकारी:
Phd के लिऐ शुल्क
जैसा कि आप सब जानते है, कि देश-विदेश में ऐसे कई सारे संस्थान है, जो इस course को करवाते है। इसलिये प्रत्येक संस्थान का शुल्क ढाँचा भी अपनी सुविधायों के अनुसार अलग-अलग होता है। आपकी जानकारी के लिए हम एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी की fee आपको बता रहे है, जो कि निम्न है:
Amity University
For Indian National Candidate –
- Registration fee – Rs 10,000/-
- Security Deposit – Rs 10,000/-
- Academic fee :-
A) Noida campus – 50,000/- per semester for full time and 33,500/- per semester for part time.
B) For Gurgaon, Jaipur, & Lucknow compuses — 40,000/- per semester for full time and 25,000/- per semester for part time.
पीएचडी फुल फॉर्म,पीएचडी का फुल फॉर्म,full form of phd,phd ka matlab kya hota hai,phd ka full form kya hai,phd ka full form kya hota hai,पीएचडी फुल फॉर्म इन हिंदी,पीएचडी का मतलब,phd full form hindi,phd ka full form in hindi,phd degree full form,phd full form in india,what is phd full form,फुल फॉर्म ऑफ़ पीएचडी,hd full form,phd full form in english,phd kya hai,phd meaning in hindi,पीएचडी को हिंदी में क्या कहते हैं,doctor of philosophy meaning in hindi,phd ka full form in english,पीएचडी का हिंदी अर्थ
पीएचडी का फुल फॉर्म कौन है?
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी के लिए पीएचडी छोटा है। यह एक अकादमिक या व्यावसायिक डिग्री है, जो अधिकांश देशों में डिग्री धारक को विश्वविद्यालय स्तर पर अपने चुने हुए विषय को पढ़ाने या अपने चुने हुए क्षेत्र में एक विशेष स्थिति में काम करने के लिए योग्य बनाती है।
पीएचडी को हिंदी में क्या कहते हैं?
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy), या संक्षेप में पीएचडी (PhD या Ph. D.) विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त उच्च शैक्षिक डिग्री है। किसी को प्रदान की जाने वाली यह प्राय: सर्वोच्च शैक्षिक डिग्री है।
पीएचडी की सैलरी कितनी होती है?
पीएचडी करके आप औसतन 5-10 लाख सालाना सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं।
[…] आगे पढ़े:https://dilhindi.com/phd-ka-full-form/ […]